हाथरस, जुलाई 9 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता कस्बा पुरदिलनगर में दो पक्षों में जमकर हुए पथराव व तोड़फोड़ को लेकर चौकी प्रभारी ने 9 नामजद सहित अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही पुलिस ने तीन नामजदों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार उ0नि0 सोनू कुमार चौकी प्रभारी पुरदिलनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि सोमवार की शाम को मय हमराही आकाश, सौरव तथा नीरज के साथ कस्बा पुरदिलनगर में गस्त में मामूर थे। कि सूचना मिली कि मौहल्ला इस्लामनगर में दो पक्षो में झगडा हो रहा है। इस सूचना में फोर्स के साथ मौहल्ला इस्लामनगर में पहुँचा तो देखा कि एक पक्ष के शाहिद पुत्र अलीजान, समीर पुत्र शाहिद, खालिद पुत्र अलीजान निवासीगण मौ० इस्लामनगर अन्य अज्ञात तथा दूसरे पक्ष के तहसीन पुत्र अजीम खां, मुजाहिद पुत्र तहसीन, जैनुलाभदिन पुत्र तहसीन नि०गण मौ० इस्ल...