पीलीभीत, जनवरी 25 -- सोना-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव का असर अब पुरखों के जमाने से चले आ रहे संबंधों पर पड़ने लगा है। अब सीधे तौर पर उधार पर काम खत्म कर नकद लेनदेन पर जोर है। साथ ही बरसों पुराने गिरवीं गांठ के पुराने मामले अब उखड़ने लगे हैं, जिससे काम-धंधे से जुड़े लोगों के सामने असहज करने वाली स्थितियां हैं। सोना और चांदी के दामों में एक ही दिन में तीस से पचास हजार रुपये के उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ऐसे में कारोबारी तो हैरान-परेशान हैं। साथ ही इस काम से जुड़े छोटे सराफा व्यापारी व कारीगरों तक इसका प्रभाव पहुंच रहा है। किसी का काम चौपट होने की कगार पर है तो किसी के सामने आर्थिक दिक्कतें होने लगी हैं। आलम ये है 2021 यानी करीब पांच साल पूर्व जो गिरवीं गांठ का काम विश्वास पर एक दूसरे के बीच चल रहा था। उसमें तनातनी के साथ मतभेद की बातें सामने...