कौशाम्बी, फरवरी 15 -- सरायअकिल के पुरखास स्थित खानकाह हबीबिया असरारिया में हजरत ख्वाजा मखदूम सैयद असरार सफी (र.अ), हजरत ख्वाजा मौला सैयद हबीब उल्लाह शाह सफी (र.अ) और हजरत ख्वाजा सैयद दीदार सफी (र.अ) का तीन दिनी उर्स मुबारक रविवार से कनाया जाएगा। मदरसा जामे हबीबिया असरारिया के मैनेजर सैयद मोहम्मद जीशान सफी ने बताया कि खानकाह हबीबिया असरारिया के सज्जादानशीं मुबल्लिगे इस्लाम हजरत सैयद अनवार उल्लाह शाह सफी मिंया के जेरे सरपरस्ती में उर्स का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...