कौशाम्बी, दिसम्बर 17 -- विकासखंड नेवादा के ग्राम सभा पुरखास से नंदा का पूरा जाने वाली निर्माणाधीन सड़क की हालत स्थानीय तिराहे पर बेहद खराब है। कीचड़ व गंदगी के चलते लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को हो रही है। जिम्मेदार हैं कि सड़क का निर्माण कार्य मनमाने तरीके से करा रहे हैं। पुरखास के ग्रामीणों का आरोप है कि नंदा का पूरा तक लगभग पांच किलोमीटर लम्बी सड़क के चौड़ीकरण का कार्य ठेकेदार करा रहा है। मार्ग निर्माण में मनमानी की जा रही है। पुरखास तिराहे से लगभग एक किलोमीटर नंदा का पूरा की तरफ जाने पर मार्ग जगह-जगह कीचड़ व गंदगी से पट गया है। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों व स्कूल आने-जाने वाले बच्चों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मार्ग पर मदरसा जामे हबीबिया असरारिया, जेएचए पब्लिक स्कूल और महबूबिया अ...