मुजफ्फर नगर, जुलाई 20 -- कस्बे में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्त कांवड़िये का जन सैलाब उमड़ा हुआ है। भारी संख्या में पुरकाजी नगर पुरकाजी बाईपास पर शिवभक्त प्रति घंटे हजारों लाखों की तादाद में कस्बे से गुजर रहे हैं। हर हर महादेव से कस्बा गूंजा हुआ है। बड़ी-बड़ी झांकियां कस्बे से गुजर रही हैं। पूरी रात रोशनी की रंग बिरंगी कांवड़ लोगों का दिल मनमोह लेती है। कस्बे में कई दर्जन शिवभक्तों के लिए भंडारे चल रहे हैं, जहां ठहरने, खाने व सोने की व्यवस्था की गई है। पुरकाजी चेक पोस्ट पर शिवभक्तों की सेवा के लिए चिकित्सा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...