मुजफ्फर नगर, सितम्बर 2 -- भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा. संदीप वर्मा ने सोमवार को ब्लॉक परिसर में जाहरवीर गोगा पीर छड़ियों के मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। मंदिर के पुजारी राजकुमार गुरुजी द्वारा आशीर्वाद दिया गया। मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संदीप वर्मा ने कहा कि सदियों से यहां पर छड़ियों का मेला लगता है , जिससे क्षेत्र के सभी लोग यहां पर खरीदारी करते हैं । मंदिर पर प्रसाद चढ़कर अपनी मन्नतें जाहरवीर गोगा पीर पर आकर मांगते हैं , जो उनकी मुराद पूरी होती है । उधर बारिश अधिक होने के बाद मंदिर पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लग गई है। इस मौके पर डा. संदीप वर्मा, मंदिर पुजारी राजकुमार गुरुजी, भाजपा महामंत्री विपिन गोयल, पप्पू धीमान, शिव कुमार, विपुल गोयल, मुख्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...