मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्त कांवड़िये तरह-तरह की कांवड़ लेकर आ रहे हैं। बुधवार के दिन कस्बे से बुलडोजर बाबा की कांवड़ निकली है जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो लगे हैं । मेरठ के सकोती डंडा निवासी पियूष, सुनील, राजू आर्य ने बताया कि यह उनकी तीसरी कावड़ है। उनकी भगवान भोलेनाथ से ऐसी प्रार्थना है कि भगवान भोलेनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद में योगी बाबा आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। बाबा योगी आदित्यनाथ से हम बहुत प्रसन्न है और प्रेरणा लेते हैं इसीलिए वह बुलडोजर कांवड़ लेकर आए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...