मुजफ्फर नगर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरनगर। पुरकाजी में हाइवे किनारे पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध पैठ और अस्थाई दुकानें बनवाकर लाखों रुपये किराये वसूली का मामला सामने आया है। ऐसा नहीं है कि यह मामला पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के संज्ञान में न हो, लेकिन विभागीय स्तर पर अभी तक जमीन को अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस मामले की शिकायत नगर पंचायत परिषद के चेयरमैन जहीर फारूकी ने शासन से की थी। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने मंडलायुक्त सहारनपुर को पत्र लिखकर इसकी जांच कराने के आदेश दिए थे। मंडलायुक्त के आदेश पर एसडीएम ने इसकी जांच कराने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित कर दी है। उधर जांच टीम गठित होने से वर्षों से अवैध कब्जा कर किराए की लाखों रुपय...