मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- पुरकाजी। कस्बे में सलामत खान के बंगले वाले बाग में तीन दिवसीय इनामी दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दराज से आए कई दर्जन पहलवानों ने कुश्ती लड़ी व इनाम हासिल किया। दंगल का उद्घाटन भारत मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डा. रवीश आलम खान, लोक दल नेता बशारत खान ने फीता काटकर किया। उन्होंने सभी पहलवानों को इनाम दिए। इस मौके पर कई दर्जन कुश्ती लड़ी गई जिनमें आर्यन रोशनाबाद व अजीम जटवाड़ा, नगमा रुड़की व भूरा जटवाड़ा, फिरोज पुरकाजी व शाद रोशनाबाद ,अजहर लुहारी व उधम सिंह दाह कार्तिक दाह व भूरा पुरकाजी, रिजवान भोकरहेडी व कुलबीर अंमबूवाला की कुश्ती जबरदस्त लड़ी गई इस मौके पर बशारत खान, डॉ संदीप वर्मा ,इंतजार आरती, मनव्वर फरीदी, मसरूर मेंबर, आजम खान ,आसिफ खान, जमशेद खान दिलीप खान शमशेर फरीदी मौजूद रहे। बाद में सभी पहलवान को इनाम ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.