मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 16 -- बिजनौर संसदीय क्षेत्र के रालोद सांसद चंदन सिंह चौहान ने कहा की वह पुरकाजी में डिग्री कॉलेज व स्टेडियम बनाना चाहते हैं, बशर्तें उन्हें छह एकड़ जमीन देनी होगी। उन्होंने खादर क्षेत्र में बाढ़ की रोकथाम के लिए तटबंध निर्माण की बात दोहराई। खंड विकास कार्यालय परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में रालोद सांसद चंदन सिंह चौहान का क्षेत्रीय जनता ने जोरदार स्वागत किया। जनता से रूबरू होते हुए जन समस्याएं सुनीं, जिनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सांसद चंदन सिंह चौहान ने कहा कि वह क्षेत्र को बेहतरीन स्टेडियम देना चाहते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री जयंत चौधरी से बात हो चुकी है लेकिन समस्या सिर्फ जमीन की आ रही है। यदि जमीन मिल जाए तो बेहतरीन स्टेडियम बनाकर जनता को तोहफा देना चाह...