मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 16 -- पुरकाजी नगर पंचायत परिषद के चेयरमैन जहीर फारूकी ने बिजनौर संसदीय क्षेत्र के रालोद सांसद चंदन सिंह चौहान को जहां पुरकाजी कस्बा एवं क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत कराया वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में इंटर कालेज बनवाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। इससे पूर्व चेयरमैन जहीर फारूकी के समर्थक सभासदों और स्थानीय नागरिकों ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारुकी ने कहा कि पुरकाजी की सबसे बड़ी जरूरत इंटर व डिग्री कालेज और व्यापारियों को सुविधाओं की है। उन्होंने यह भी बताया कि वह बच्चों की शिक्षा के लिए करोड़ों रुपये कीमत की आठ बीघा भूमि इंटर कॉलेज बनवाने के लिए अपने पास से डीएम को दी है। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक से रिपोर्ट लेकर पुरकाजी में कॉलेज बनवाने का प्रस्ताव भी शासन को भेज रखा है।...