मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- -गांव रामनगर बढीवाला, शेरपुर नगला के कई ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया , पशुओं के के लिए चारे का संकट -भैंसलीवाला में लोगों की झोपडी तेज बहाव में बह गई है, लोगो को सुरक्षित निकालकर अन्य जगह रहने का प्रबंध किया गया पुरकाजी, संवाददाता । पुरकाजी ब्लॉक खादर क्षेत्र में बाढ़ का पानी आने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है । रविवार की देर रात सोनाली नदी व शिवालिक पहाड़ी से बारिश का पानी खादर क्षेत्र में आने से कई गांवों व खेतों में बाढ़ का पानी घुस गया। ऐसे में जहां ग्रामीणों का जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है वहीं दूरी स्थानों पर पुलिया भी टूट गई। हजारों बीघा फसलें जलमग्न हो गई। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के बाद जल प्रलय जैसे हालात बने हुए हैं। पुरकाजी खादर क्षेत्र में अतिरिक्त पानी ...