मुजफ्फर नगर, सितम्बर 26 -- थाना क्षेत्र के ग्राम शकरपुर के जसवीर के 13 वर्षीय पुत्र देव पवार अलीगढ़ में प्रदेश स्तर के लिए शतरंज खेलेंगे भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय पवार के भतीजे देव पंवार ने शतरंज में तहसील एवं जिला स्तर पर जीत दर्ज करते हुए अपना स्थान प्रदेश के लिए सुरक्षित किया है । उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को अलीगढ़ में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में देव पवार भाग लेंगे इसके लिए उनका चयन किया गया है। प्रदेश स्तर के चयन होने पर परिवार एवं गांव में खुशी की लहर है। देव पवार मेघा शकरपुर में आदर्श इंटर कॉलेज में 7 वीं कक्षा का छात्र है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बचपन से ही देव पवार को शतरंज खेलने का शौक था जिसकी शुरुआत उसने घर से ही शुरू की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...