मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- नगर पंचायत के चेयरमैन जहीर फारूकी ने मुजफ्फरनगर में परिवहन विभाग के एआरएम एवं स्टेशन इंचार्ज को ज्ञापन सौंपकर पुरकाजी कस्बे के अंदर से रोडवेज बसों का आवागमन एवं स्टापेज की मांग की। चेयरमैन जहीर फारूकी ने एआरएम और स्टेशन इंचार्ज से शिकायत की है कि पुरकाजी रोडवेज बस स्टैंड के अंदर पहले विभिन्न डिपो की करीब 350 रोडवेज बसें आती थी लेकिन मुजफ्फरनगर डिपो तक की बसें पुरकाजी में अंदर नहीं आ रही है। अधिकतर बसें बाईपास से निकल रही है। ऐसे में पुरकाजी और देहात के हजारों लोग रोजाना शिक्षा और व्यापार एवं अन्य कार्यों के लिए रुड़की और मुजफ्फरनगर जाते हैं लेकिन आज पुरकाजी कस्बे एवं देहात के लोगों को सुबह और शाम और रात को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । पहले एमएसटी पास भी पुरकाजी बस अड्डे से बनते थे , अब सब सुविधाएं खत...