सीतामढ़ी, सितम्बर 27 -- पुपरी। पुपरी थाना क्षेत्र के 18 स्थानों पर इस बार देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। पूजा समितियों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कुल 18 स्थानों के लिए अनुज्ञप्ति जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद जनकपुररोड पुपरी के तीन स्थान स्टेशन परिसर, हनुमान बाग कुट्टी व झझिहट महारानी स्थान पर देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसी प्रकार भिट्ठा, हरदिया, बलहा व परसौनी गांव में दो-दो स्थानों पर देवी की प्रतिमा स्थापित की गई है। जबकि हरिहरपुर, भीमा मकलेश्वर, आबापुर, डुमहारपट्टी, बौरा बाजितपुर, गरबीडीह व पोखरभिरा में देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...