सीतामढ़ी, जून 2 -- पुपरी, एक प्रतिनिधि। शहर में जाम की समस्या के निदान को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने रविवार को पुपरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। एसडीओ गौरव कुमार व डीएसपी अतनु दत्ता के नेतृत्व में स्टेशन रोड, कर्पूरी चौक, बाबा गंगेश्वर स्थान, आजाद टावर, सिनेमा हॉल रोड समेत अन्य स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के कड़े रुख को देख दुकानदारों में भारी हड़कंप मच गया। इस दौरान सड़क किनारे दुकानों को खाली कराया गया। जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर दुकानों, चूल्हा, दुकान के ऊपर लगे छप्पर आदि को तोड़ दिया गया। एसडीओ ने सड़क किनारे चलंत दुकानदरों से पैसा लेकर दुकान सजवाने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी। वहीं डीएसपी ने सड़क किनारे गलत तरीके से टेंपो लगाने वालों को भी चेताया। इसे देख सैकड़ों टेंपो चालक भाग खड़े हुए। कुछ स्थलों प...