सीतामढ़ी, मई 26 -- पुपरी, एक संवाददाता। नगर के सिगियाही रोड में के निजी सभागार रविवार को मां सीता संवाद धार्मिक एवं साहात्यिक यात्रा द्वारा आयोजित मां की चारित्रिक विशेषताओं पर संवाद एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ आध्यात्मिक चिंतक तथा संस्था के प्रणेता आग्नेय कुमार व संत भूषण दास के सौजन्य से नीरव साहित्य परिषद के तत्वावधान में किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रामबाबू नीरव ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संत भूषण दास व परिषद के सचिव संजय चौधरी उपस्थित थे। मंच संचालन युवा कवि राहुल चौधरी व गौतम कुमार वात्स्यायन ने की। कविताओं पर लोगों ने खूब तालियां बजायीं। विषय प्रवेश कराते हुए आग्नेय ने मां सीता के विभिन्न रूपों पर प्रकाश डालते हुए इनकी जन्म स्थली पुनौरा धाम में राम लला के मंदिर की तरह भव्य मंदिर निर्मा...