सीतामढ़ी, अगस्त 14 -- पुपरी। पुपरी पुलिस ने महदइया लचका के समीप एक बंद चदरा गोदाम से करीब 26सौ लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। शराब माफिया पकड़ में नहीं आ सका। थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार व एसआई विजेंदर नारायण ने गुप्त सूचना के आधार पर बंद पड़े गोदाम में छापेमारी कर सैकड़ों कार्टन में बंद 2560 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस सम्बंध में एसआई विजेंदर नारायण के द्वारा थाने में एफआईआर कराई गई है। इसमें गोदाम लीज पर लेकर संचालन करने वाले सीतामढ़ी के चकमहिला निवासी मो. यूनुस के पुत्र मो. आलम मंसूरी को नामजद आरोपी बनाया गया है। एसआई विजेंदर नारायण ने बताया है कि वह पुलिस बल के साथ नागेश्वर स्थान के समीप गश्ती पर थे। उसी समय चदरा निर्मित गोदाम में भारी मात्रा में शराब भंडारण की सूचना मिली। वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए स्थल पर पहुंचा तो लोगों ने ...