सीतामढ़ी, मई 6 -- पुपरी। पुपरी के झझिहट 527सी फोरलेन से पश्चिम श्याम सुंदर तालाब में सोमवार को पांच दिनों से लापता युवक का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तालाब से शव को बाहर निकालने पर उसकी पहचान मृतक की पहचान चैनपुरा गांव निवासी सिंगियाही रोड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विपिन बिहारी यादव के पुत्र आलोक कुमार (34) के रूप में की गई हैं। वर्तमान में नगर परिषद जनकपुररोड वार्ड 18 रहते थे। घटना की खबर मिलने पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता, थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह, एसआई रंजीत कुमार सिंह, शैलेश कुमार, एएसआई दिलीप कुमार व पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। फिर बाद में युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शव काफी फूल गया था। मछलियों के द्वारा शव के पैर व मुंह से ...