सीतामढ़ी, जुलाई 9 -- पुपरी। जनता दल (यूनाइटेड) के बैनर तले एक भव्य मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस जन-जागरण अभियान में तीन सौ कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मतदाता जागरूकता का संदेश घर-घर तक पहुंचाया। इस रैली का नेतृत्व इंजीनियर अरविन्द किशोर राय ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प 'एक भी मतदाता छूटे नहीं। हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें, यही लोकतंत्र की असली ताकत है। पार्टी के निर्देश पर मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत पुपरी प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष वली अहमद खान के नेतृत्व में प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर जदयू कार्यकर्ता द्वारा साइकिल पर सवार होकर गंगटी पंचायत से अभियान की शुरुआत की गई। मौके पर विधानसभा प्रभारी चंद्रशेखर सिं...