सीतामढ़ी, मई 31 -- पुपरी। टी बी उन्मूलन के लिए सरकार के द्वारा हर प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। किंतु टीबी रोगियों को सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध नही है। एसडीएच, पीएचसी पुपरी में टी बी बीमारी के लिए बेहद जरूरी दवा साइक्लोसेरिन 250 एमजी उपलब्ध नही है। जिस वजह से रोगियों को जरूरी दवा से बंचित होना पड़ रहा है। महंगी दवा होने के कारण गरीब रोगियों के लिए ख़रीदगी करना संभव नहीं हो पा रहा है। टी बी रोगी व उनके परिजनों को साइक्लोसेरिन दवा के लिए हर सरकारी अस्पताल का चक्कर लगाया जाता हैं। किंतु दवा के बदले निराशा हाथ लगती है। पुपरी गांव के ओपेन्द्र ठाकुर ने बताया कि उसका पुत्र गौतम कुमार टी बी रोग से काफी बीमार है। एसडीएच, पीएचसी पुपरी द्वारा गौतम को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। जँहा पर गौतम इलाजरत है। गौतम को डॉक्टर ने साइक्लोसेरिन दवा...