सीतामढ़ी, अगस्त 17 -- पुपरी। सिंगियाही रोड में नीरव साहित्य परिषद एवं हिन्दी उर्दू एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी पूर्व मुखिया रामसखा चौधरी, विशिष्ट अतिथि थी आरएसएस महिला कॉलेज की अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. अर्पिणा कुमारी शामिल हुई। मंच का कार्य संचाल राहुल चौधरी ने किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों संस्था के संरक्षक रामबाबू नीरव,अध्यक्ष यूएस करुणाकर , सचिव संजय चौधरी के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कवि सम्मेलन में आशीष रंजन ने अपनी कविता हमारे देश की अटूट एकता को रेखांकित किया, जिसे श्रोताओं ने खूब पसंद किया। गीतकार संजय चौधरी ने अपनी सुरीली आवाज से राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत गीत सुनाकर श्रोताओं के अंग अंग में तरंग भर दिया। कवि ईशान गुप्ता ने अपन...