सीतामढ़ी, मार्च 9 -- पुपरी। राजस्व विभाग के दिशा निर्देश पर अवर निबंधन कार्यालय पुपरी में भी एमवीआर को लेकर समीक्षा कार्य की तैयारी शुरू कर दी गई है। फ्लैट और जमीन निबंधन को लेकर निर्धारित किए जाने वाले जमीन की न्यूनतम मूल्य दर एमवीआर पर काम किया जा रहा है। इससे शहर के अलावे ग्रामीण इलाकों के फ्लैट एवं जमीन का निबंधन महंगा होने की संभावना बढ़ गई है। जमीन और फ्लैट का नया दर अप्रैल माह से लागू होने की बात जताई जा रही है। नया दर लागू होने के बाद अब फ्लैट और जमीन का निबंधन महंगा होना तय है। जानकारी के अनुसार मूल्यांकन समितियां पिछले दस वर्षों के आधार अपार जमीन के प्रकृति में आए बदलाव को देखते हुए उसका एमवीआर तय करने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि पिछले आठ से नौ सालों में जमीन की बाजार कीमतों में दो से तीन गुणा बढ़ोतरी हुई है। मगर एमवीआर या...