सीतामढ़ी, दिसम्बर 4 -- पुपरी, एक प्रतिनिधि। अनुमंडल प्रशासन के द्वारा पुपरी शहर में गुरुवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया। एसडीओ गौरव कुमार के निर्देश पर शहर के दूसरे इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। शहर के लोहापट्टी रोड, स्टेशन रोड, मस्जिद गली रोड से लेकर बाजार समिति तक प्रशासन का बुलडोजर चला। शहर में इस अभियान के शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों एवं सड़क किनारे ठेला दुकान लगाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। अधिकांश दुकानदार खुद से दुकान, समान, ठेला लेकर भागने लगे। बताते चले कि जिला प्रशासन के निर्देश पर पुपरी शहर में दूसरे दिन गुरुवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसकी शुरुआत स्टेशन रोड एवं लोहापट्टी रोड से की गई। पुलिस प्रशासन के देखरेख में बुलडोजर से छज्जी, छप्पर, सीढ़ी, बांस के खूंटे का घेराव आदि को तोड़ ...