सीतामढ़ी, नवम्बर 26 -- पुपरी। पुपरी शहर में जाम लगने की समस्या लाइलाज बीमारी बन चुकी है। प्रतिदिन जाम लगने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे वाहन चालक, यात्री, व्यवसायियों एवं आम लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है। इसी क्रम में मंगलबार को झाझीहट चौक पर बालू से लदा एक बड़ा हाइवा ट्रक पहुंच गया और देखते हीं देखते यहां लंबा जाम लग गया। लोहिया भवन से लेकर एनएच 527 सी करीब एक किलोमीटर तक जाम लगा रहा। वाहन चालक, यात्री एवं आम लोग इसमें घंटों फंसे रहने पर मजबूर हो गए। इस दौरान खासकर छोटे बड़े वाहन चालकों में तू तू मैं मै की स्थिति उत्पन हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद पुपरी थाना पुलिस प्रशाशन जाम स्थल पर पहुंची और अथक प्रयास कर जाम की समस्या का निदान करने में सफल हुए। स्थानीय लोग एवं व्यवसायियों कमलेश कुमार, हीरा साह, संतोष कुमार ने बताया कि यहां ...