सीतामढ़ी, जनवरी 17 -- पुपरी। पुपरी मधुबनी स्टेट हाइवे पर झझिहट चौक के समीप शुक्रवार को अहले सुबह मछली लदे पिकअप सड़क किनारे खड़े छात्र पर पलट गया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान पुपरी नागेश्वर स्थान मुहल्ला निवासी जगदीश दास के पौत्र व संतोष दास के पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई हैं। इस घटना में एक बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसकी पहचान शिवहर जिला अंतर्गत पिपराही थाना के आशोपुर निवासी सह बुनियाद केंद्र पुपरी में कार्यरत गार्ड उमेश साह के पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्र साइकिल से कोचिंग संस्थान में पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे साइकिल लगाकर छात्र खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान मछली लदा पिकअप तेज रफ्तार में आया। वह असंतुलित होकर सड़क किना...