सीतामढ़ी, जुलाई 12 -- पुपरी। पुपरी पुलिस ने तेमुहा गांव में छापेमारी कर विजन राय के एकांत घर में रखा चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। एस आई शिवप्रिया के द्वारा छापेमारी में पकड़े गए चोर की पहचान तेमुहा वार्ड 09 निवासी नागेंद्र ठाकुर के पुत्र संतोष ठाकुर के रूप में की गई हैं। इस सम्बंध में एस आई शिवप्रिया के द्वारा थाने में गिरफ्तार चोर के विरुद्ध एफआईआर कराई गई है। एस आई शिवप्रिया ने बताया है कि वह मधुबनी चौक पर थे। उसी समय सूचना मिली कि विजन राय के घर मे चोरी की लाल रंग का अपाचे बाइक बिक्री के लिए रखा हुआ है। सूचना सत्यापन के लिए छापेमारी की गई। पुलिस को देख एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने की फिराक में था। जिसे पकड़ लिया गया। बाइक से सम्बंधित कागजात मांगने पर संतोषजनक जवाब नही दिया। पूछताछ में बाइक चोर संतोष ठाकुर ने बताया ...