सीतामढ़ी, फरवरी 22 -- पुपरी। पुपरी गुदरी बाजार में एक मात्र सार्वजनिक शौचालय में महीनों से ताला लटक रहा है। शौचालय के बंद होने से बाजार में आने वाले ग्राहक व व्यवसायी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बाजार आने वाले महिलाओं को शौचालय की आवश्यकता महसूस होने पर सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। महिलाओं को गंदे नालों पर जाकर मलमूत्र का त्याग करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में पूछने पर नगर ईओ केशव गोयल ने बताया कि शौचालय का नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा। इसमें आधुनिक सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। गुदरी बाजार की टैक्स वसूली विभागीय कराई जाती है। टैक्स बढ़ती जा रही है और सुविधाएं घटती जा रही है। हालांकि, नगर में ताबड़तोड़ निर्माण के साथ विनाश का खेल जारी है। लाखों की लागत से बिहार सरकार के जमीन में धर्मनाथ प्रसाद गद्दी नाला के समीप ...