सीतामढ़ी, जुलाई 5 -- पुपरी। बारिश नही होने के कारण जमीनी सतह का जलस्तर नीचे जा रहा है। पुपरी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्तर नीचे चले जाने से चापाकलों से पानी निकलना कम हो गया है। कई जगहों पर तो सुबह 10 बजे के बाद चापाकल से पानी ही नहीं निकल रह है। नगर परिषद जनकपुररोड के वार्ड 11 निवासी अशोक दास ने बताया कि उसका चापाकल पानी देना बंद कर दिया है। वही नीरज कुमार ने बताया कि चापाकल से मोटर के जरिए जलापूर्ति करना बेहद कठिन बन चुका है। अशोक दास व नीरज कुमार ने बताया कि उनलोगों को नलजल योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। वही वार्ड छह के अजय कुमार दास ने बताया कि जलापूर्ति की गम्भीर समस्या से जूझ रहें हैं। नलजल का लाभ नही मिल पा रहा है। इसी प्रकार पुपरी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्तर नीचे जाने से जलापूर्ति की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा ...