सीतामढ़ी, फरवरी 19 -- पुपरी। पुपरी के चाचा भतीजा का एक साथ हत्या मामले का उद्भेदन पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। वही मृतक के परिवारों के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गंगटी वार्ड 04 के मो. इब्रान पुपरी में चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण किया करते थे। इब्रान का शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता अमजद नदाफ व मां रौशन खातून का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं स्व. आलम नदाफ के पुत्र मो. चांद नदाफ के शव मिलने से ससुरालियों में शोक की लहर है। मो. चांद की पत्नी अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ मायके बाजपट्टी के मदारीपुर में रह रही है। एक साथ चाचा मो. चांद व उसके भतीजे मो. इब्रान की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैला हुआ है। मृतक इब्रान के पिता अमजद ने बताया कि उसका भाई मो. चांद परदेश से चार दिन पहले ससुराल आया था। घर...