सीतामढ़ी, फरवरी 2 -- पुपरी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा पुपरी के एक दर्जन परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुआ। प्रथम दिन की प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए केंद्र पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को घने कुहरे के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया। परीक्षा में कुल 158 परीक्षार्थियों में 154 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 04 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिए एसडीओं इश्तेयाक अली अंसारी, डीएसपी अतनु दत्ता, डीसीएलआर अनन्त कुमार, बीडीओं सुगंध सौरव, सी ओ रामकुमार पासवान, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार सिंह परीक्षा केंद्रों सघन निरीक्षण किया। गौरतलब है एसआरएन हाई स्कूल बाजपट्टी, एमएस मधुबन, एमएस मौलानगर उर्दू, हाई स्कूल मौलानगर, एम...