नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- नोट : पनडुब्बी का नाम एंड्रोथ रहेगा। नोट : आज आईएनएस आन्द्रोत को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा। उसकी मुख्य खबर के साथ इस इंफो का प्रयोग कर सकते हैं। ----------- नंबर गेम 80 फीसदी सामान आईएनएस एंड्रोथ में स्वदेशी लगा है 100 से ज्यादा सक्रिय युद्धपोत भारत के पास शामिल होने का दावा किया जा रहा है ------- इंट्रो : युद्धपोत आईएनएस एंड्रोथ के भारतीय नौसेना में शामिल होने देश की समुद्री ताकत में इजाफा हो गया। एंड्रोथ समुद्र में ही दुश्मनों की पनडुब्बियों को बर्बाद करने की क्षमता रखता है। इसमें 80 फीसदी सामान स्वदेशी है और यह दूसरा एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट है। यह एक छोटा युद्धपोत है जिसे उथले समुद्री इलाकों में पनडुब्बियों को खोजने और नष्ट करने के लिए बनाया गया है। उथले समुद्री इलाके वो होते हैं जहां कम ग...