अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा एक्सईएन क्षेत्र के पुन्थर रामपुर कला के बिजली उपभोक्ताओं को अब बेहतर आपूर्ति मिलेगी। आए-दिन लो-वोल्टेज व ट्रांसफार्मर जले की समस्या से बुनकर के साथ घरेलू उपभोक्ता परेशान रहते थे। पुन्थर रामपुर कला में आए-दिन ट्रांसफार्मर व केबल जलने तथा लाइन खराब होने समस्या बनी रहती थी जिसकी शिकायत ग्रामवासियों ने क्षेत्रीय अवर अभियंता संजय यादव से की। समस्या को गंभीरता से लेते हुए गांव में बिजनेस प्लान में एक 250 केवीए के नए ट्रांसफार्मर का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। अधिशासी अभियंता मोहित कुमार व उपखंड अधिकारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचकर उसे चालू कराया जिससे बुनकरों में खुशी की लहर दौड़ गई। मौके पर ग्राम प्रधान जुबैर अमहद, जुनैद अहमद, मजीद सिद्दीकी, अमित गुप्ता, गुड्डू मौर्या, अदनान सिद्दीकी, ह...