सीतामढ़ी, सितम्बर 12 -- सीतामढ़ी। पुनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रंजीतपुर पश्चिमी स्थित बगही पोखर में गुरुवार की सुबह एक महिला का शव मिला है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। महिला की पहचान करने के लिए घटनास्थल पर हजारों लोगों की भीड़ जुट गई। लगभग आधे घंटे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा महिला की पहचान की गई। मृतक महिला की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के बागमाड़ी गांव निवासी सुजित कुमार के 19 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुनौरा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं मृतका के पिता विजय ठाकुर ने बताया कि चार माह पूर्व उसकी शादी हिन्दू रिति-रिवाज से सहियारा थाना क्षेत्र के बागमड़ी गांव में सुजित कुमार से...