सीतामढ़ी, दिसम्बर 18 -- सीतामढ़ी। जिले के पुनौरा थाना की पुलिस ने बुधवार देर शाम थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव में छापेमारी कर 17 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी उमेश यादव के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर में शराब का स्टॉक कर उसकी सप्लाई करता है। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने आरोपी के घर पर छापेमारी की और तलाशी के दौरान एक कमरे से बोरी में छिपाकर रखी गई शराब बरामद की। पुलिस कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...