पटना, जुलाई 4 -- बिहार के सीतामढ़ी में स्थित मां जानकी मंदिर तीर्थ क्षेत्र के निर्माण के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया। शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक 812 करोड़ रुपये में तीर्थ क्षेत्र के निर्माण के लिए ओपेन ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है। जिसके बाद अब निविदा में देश और विदेश की बड़ी निर्माण कंपनियों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा। आपको बता दें पुनौरा धाम में प्रस्तावित सीता मंदिर का अगस्त में शिलान्यास किया जाएगा। मंदिर निर्माण और क्षेत्र के विकास के लिए एक विस्तृत योजना को नीतीश कैबिनेट ने मंजूरी दी है। जिसके लिए 882.87 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। नीतीश सरकार ने बीते साल नवंबर महीने में भी पुनौरा धाम में विकास कार्य के लिए 120 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। यह बजट क्षेत्र में पर्यटक सुविधाएं और बु...