हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 9 -- बिहार के सीतामढ़ी में मां जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम में मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब अयोध्या की तर्ज पर सीतामढ़ी की टाउन प्लानिंग की दिशा में काम शुरू होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा नगर विकास विभाग के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाई जाएगी। सीतामढ़ी में एक 5 स्टार होटल भी बनेगा। इसके लिए जमीन चिह्नित की जाएगी। पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद के अनुसार, बिहार सरकार अयोध्या की तरह धार्मिक पर्यटन को प्रमुखता देते हुए सीतामढ़ी और आसपास के इलाकों में नागरिक सुविधाओं का विकास करेगी। इससे सीतामढ़ी सहित उत्तर बिहार में धार्मिक पर्यटन का नया आयाम मिलेगा। उन्होंने बताया कि विभागीय बैठक में पुनौरा धाम विकास योजना की समीक्षा की गई है। पर्यटन विभाग के अनुसार, पुनौरा धाम विकास योजना सीतामढ़ी में माता सीता की...