सीतामढ़ी, जून 11 -- सीतामढ़ी। बाल श्रम मुक्त पुनौरा थाना क्षेत्र को मूर्त रुप दिए जाने के लक्ष्य के तहत लगातार कार्य किया जा रहा है। सीतामढ़ी पुलिस, जिला स्तरीय मानव तस्करी निरोध इकाई एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन ( बचपन बचाओ आंदोलन) ने बाल श्रम मुक्त पुनौरा थाना क्षेत्र को मूर्त रुप दिए जाने के लक्ष्य के तहत मंगलवार को बाल श्रम के खिलाफ एक जागरूकता मार्च का आयोजन किया। वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय ) सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई मो नजीब अनवर के निर्देशन में पुलिस एवं छात्रों की भारी भागीदारी रही। जागरूकता मार्च की शुरुआत बाल श्रम मुक्त पुनौरा थाना क्षेत्र को मूर्त रुप दिए जाने के संकल्प के साथ पुनौरा थाना के प्रांगण से पुलिस निरीक्षक सह शाखा प्रभारी जिला स्तरीय मानव तस्करी निरोध इकाई सुशील कुमार सिंह एवं पुनौरा थानाध्यक्ष आ...