पटना, अगस्त 7 -- हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम मंदिर के समग्र विकास से बिहार में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पुनौरा के विकास के साथ ही आसपास के करीब दर्जनभर जिलों और पूरे मिथिलांचल के विकास को गति मिलेगी। श्री सुमन ने कहा कि शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे। वे सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत भी करेंगे। बिहार सरकार ने रेलवे से पुनौरा धाम में रेलवे स्टेशन बनाने की भी पहल की है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मंदिर परिसर के समग्र विकास के लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण पर 165.57 करोड़ खर्च किया है। साथ ही मंदिर एवं परिसर के विकास के लिए 882 करोड़ 87 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

हिं...