सीतामढ़ी, अगस्त 5 -- सीतामढ़ी। आठ अगस्त को पुनौरा धाम में प्रस्तावित मां सीता मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर पर्यटन विभाग के साथ जिला प्रशासन और नगर निगम मुस्तैद है। बारिश के बावजूद कार्य स्थल पर तैयारियां जारी है। भूमि पूजन स्थल से लेकर मुख्य सभा स्थल तक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। नगर निगम द्वारा 200 से अधिक सफाईकर्मियों एवं तकनीकी कर्मचारियों को विशेष रूप से तैनात किया गया है, जो दिन-रात साफ-सफाई, जल निकासी, सड़क मरम्मत, पथ निर्माण, पेयजल, शौचालय और ड्रेनेज जैसे आवश्यक कार्यों में लगे हुए हैं। मंदिर परिसर से लेकर श्रद्धालुओं के बैठने और आगमन के रास्तों तक सीमांकन का कार्य भी तेजी से जारी है ताकि भीड़ प्रबंधन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। सोमवार को जिलाधिकारी रिची पांडेय स्वयं कार्यक्रम स्थल पर पहु...