दरभंगा, अगस्त 9 -- दरभंगा। सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता जानकी के मंदिर निर्माण का भूमि पूजन सह शिलान्यास होना साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए आस्था और सम्मान का केवल प्रतीक ही नहीं है बल्कि मिथिला के भाग्योदय की शुरुआत है। जानकी मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कर गृह अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि मिथिला का सांस्कृतिक तथा आर्थिक विकास केंद्र की मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता है। ये बातें दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने पुनौराधाम में जानकी मंदिर भूमि पूजन में भाग लेने के बाद कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने इस कार्यक्रम में लोगों की विशाल भागीदारी को केंद्र तथा बिहार की एनडीए सरकार के प्रति लोगों की बढ़ रही लोकप्रियता तथा स्वीकार्यता का उदाहरण बताया। कहा कि जानकी मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन में उमड़ा यह जनसैलाब आने वाले ...