सीतामढ़ी, नवम्बर 4 -- सीतामढ़ी। बेलसंड के जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर के बाद सीतामढ़ी के पुनौरा में भव्य सीता मंदिर का निर्माण होगा। कुछ दिन पहले ही 850 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस मंदिर का भूमि पूजन मैंने और नीतीश जी ने मिलकर किया है। दो वर्ष में मंदिर तैयार होगा, और इसकी प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होगी। कहा कि पुनौरा में भूमि पूजन के दिन ही अमृत भारत ट्रेन की सौगात दी गई। उसी तरह प्राण प्रतिष्ठा के दिन सीतामढ़ी से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा जो श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे, वे माता सीता के दर्शन के लिए सीतामढ़ी भी आएंगे। उन्होंने कहा कि माता सीता का मंदिर बनने के बाद मिथिला देश का एक आर्थिक-आध्यात्...