सीतामढ़ी, अप्रैल 26 -- सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पुनौरा धाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भव्य तीर्थ स्थल के रुप में विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस ऐतिहासिक नर्णिय के अंतर्गत, देश की प्रतष्ठिति नोएडा की डिजाइनर कंसल्टेंसी को इस कार्य हेतु मनोनीत किया गया है। इस नर्णिय पर जिलेवासियों के बीच खुशी की लहर है। जेपी सेनानी व जदयू नेता विमल शुक्ला ने सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह नर्णिय काबिले तारीफ है और जिलेवासियों के लंबे समय से किए जा रहे सपनों को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि संसदीय चुनावों के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं तत्कालीन बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने पुनौरा धाम के विकास को लेकर...