हरिद्वार, नवम्बर 27 -- 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में आयोजित चार दिवसीय 21वीं प्रादेशिक जनपदीय/ वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स एवं साइकिलिंग पुरुष/महिला प्रतियोगिता का गुरुवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में मेराथन दौड़ में पुनीत तोमर (40वीं पीएसी), 100 मीटर दौड़ में नीरज चंदोला (31वीं पीएसी), साइकिलिंग में प्रीति मल्ल (40वीं पीएसी) और 4x100 मीटर महिला रिले में कुसुम मैखुरी (जनपद देहरादून) ने सर्वोत्तम प्रदर्शन कर अपनी टीमों को विजयी बनाया। चार दिन तक चले इस खेल महाकुंभ में प्रदेश के 16 जनपदों एवं वाहिनियों की टीमों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी तृप्ति भट्ट ने विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस बल में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल खेल-कौशल बढ़ाती हैं, बल्कि अनुशासन और...