नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- पुनीत इस्सर लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उनका मानना है कि जनता मेल डॉमिनेंट फिल्में अच्छी लगती हैं। पुनीत ने कहा कि बॉलीवुड गे और लेस्बियन पर फोकस कर रहा है इसलिए उनकी मूवीज नहीं चल रहीं, उन्हें साउथ इंडस्ट्री से सीखना चाहिए। पुनीत ने रणबीर कपूर स्टारर एनिमल फिल्म की तारीफ की।साउथ वाले बनाते हैं अल्फा-मेल फिल्में डिजिटल कमेंट्री से बातचीत में पुनीत बोले, 'पुष्पा इतनी बड़ी हिट हुई क्योंकि ये जनता से जुड़ी फिल्म थी। RRR क्यों हिट हुई? क्योंकि साउथ में कारपोरेट्स नहीं है। वे मेल-डॉमिनेंट फिल्में बनाते हैं। इसका मतलब ये नहीं कि वे पुरुषवादी हैं। नहीं। साउथ मेकर्स प्रॉपर अल्फा-मेल फिल्में बनाते हैं, यही हकीकत है और लोग ये देखना चाहते हैं। यही वजह है कि सलमान और शाहरख इतने बड़े सुपरस्टार्स हैं। जब रणब...