मेरठ, मई 30 -- मेरठ। मेरठ मैनेजमेंट ओर आईआईए यंग प्रेन्योर सेल मेरठ चैप्टर द्वारा गुरुवार को संयुक्त रूप से व्हीलर क्लब में आयोजित मुकाम-रियल सक्सेज, रियल स्टोरी कार्यक्रम में एसजी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पुनीत आनंद ने ब्रांड बिल्डिंग और जीवन मूल्यों के अनुभव साझा किए। आनंद ने एसजी ब्रांड की यात्रा को साझा करते हुए बताया कि कैसे एक भारतीय ब्रांड को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाई जा सकती है। उन्होंने प्रतिभागियों को ब्रांड बिल्डिंग, व्यावसायिक नेतृत्व, सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के विषयों पर अपने अनुभवों और उदाहरणों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन आईवाईसी मेरठ चैप्टर के वाइस कैप्टन ईशु बंसल द्वारा किया गया। दयाल ग्रुप के चेयरमैन अभय गुप्ता के अलावा उद्योग जगत, प्रबंधन पेशेवर, छात्रों, उद्यमियों और सामाजिक सं...