देवघर, मई 27 -- देवघर, प्रतिनिधि। पुनासी डैम निर्माण स्थल पर हुए हादसे में घायल मजदूरों का इलाज जारी है। यह हादसा उस समय हुआ जब निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों को सुरक्षा उपकरण यानी सेफ्टी किट के बिना खतरनाक काम करने को मजबूर किया गया था। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मजदूरों ने बताया कि अगर उन्हें सेफ्टी किट मुहैया कराई गई होती, तो इतनी गंभीर चोटें नहीं लगतीं। घटना की गंभीरता को देखते हुए जल संसाधन विभाग के ऐसी ने मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय टीम का गठन किया है। यह टीम एसी पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार के निर्देश पर गठित की गई है, जिसमें विभाग के इंजीनियर और अन्य अधिकारी शामिल हैं। जांच टीम यह पता लगाएगी कि आखिर सुरक्षा मानकों की अनदेखी कैसे और क्यों हुई, और किसकी लापरवाही इसके लिए जिम्मेदार है। ...