घाटशिला, अगस्त 20 -- डुमरिया। प्रखंड के पुनासीबाद ग्राम से लेकर दर्जनों गांव को जोड़ने एवं झारखंड सीमाना तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गयी है, जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह सड़क एक दो किलोमीटर नहीं लगभग 15 किलोमीटर तक पूरी तरह बदहाल है। यह सड़क मुसाबनी कोयमा मुख्य सड़क को भी जोड़ती है, जिसके कारण इसे एक लाइफ लाइन सड़क भी माना जाता है। इस सड़क से होकर ग्रामीण झारखंड व ओडिशा भी जा सकते हैं, साथ ही दूरी भी कई किलोमीटर तक कम हो जाती है। इस सड़क के जर्जर होने के कारण स्कूल, कॉलेज, अस्पताल तक जाने के लिए लोगों को काफी मुश्किलों का सामनाी करना पड़ता है। इस सड़क पर रोड कम, गड्ढे ज्यादा दिखने लगे हैं। सड़क की स्थिति दयनीय होने के कारण जाड़ा, गर्मी और बरसात तीनों मौसम में लोग हलकान होते हैं। इन सारी समस...