लखीसराय, नवम्बर 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। रेल मंत्रालय ने बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण अवसंरचनात्मक सौगात देते हुए पुनारख से किऊल के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया है। लगभग 49.57 किलोमीटर लंबा यह नया रेल कॉरिडोर पटना और लखीसराय जिलों से होकर गुज़रेगा, जिससे न केवल रेलवे की क्षमता बढ़ेगी बल्कि आर्थिक, औद्योगिक और सामाजिक विकास को नई दिशा मिलेगी। यह खंड बिहार के सबसे व्यस्त सेक्शनों में से एक है, जहां प्रतिदिन भारी संख्या में मालगाड़ियां और यात्री ट्रेनें परिचालित होती हैं। नई रेलवे लाइन का निर्माण राज्य के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। यह मार्ग अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र, एसीसी सीमेंट उद्योग (वारसलीगंज), एनटीपीसी बरौनी, एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर संयंत्र (बाढ़), कैरिज रि...