रुद्रप्रयाग, नवम्बर 9 -- मुख्यालय स्थित पुनाड़ पांडव चौक में 5 दिसम्बर से पांडव लीला का भव्य मंचन किया जाएगा। रविवार को पांडव चौक में आयोजित बैठक में पंचाग गणना के अनुसार आयोजन को लेकर ब्राह्मणों द्वारा शुभ मुहूर्त निकाला गया। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि पांडव लीला के आयोजन की तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी दी जाएगी। पुनाड़ पांडव चौक में रविवार को पांडव नृत्य एवं शिव समिति पुनाड़ के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक सभी ग्रामीणों की मौजूदगी में ब्राह्मणों द्वारा पंचाग गणना के अनुसार आयोजन को लेकर 5 दिसम्बर का शुभ मुहूर्त निकाला गया। 8 दिसम्बर को पांडवों द्वारा अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य शुरू होगा। 15 दिसम्बर महादेव पूजन का दिन घोषित किया गया। 20 दिसम्बर को गैंडा कौथीग सिरोता होगा जबकि 21 दिसम्बर को...